Shah Rukh Khan Meets Lionel Messi
Shah Rukh Khan Meets Lionel Messi: कोलकाता। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की कोलकाता में हुई मुलाकात भारतीय फैंस के लिए यादगार पल बन गई। इस दौरान शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मौजूद थे। सोशल मीडिया पर अबराम और मेसी का प्यारा पल तेजी से वायरल हो रहा है।
Shah Rukh Khan Meets Lionel Messi: यह मुलाकात मेसी के G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के तहत साल्ट लेक स्टेडियम में हुई, जहां उन्होंने अपनी 70 फुट ऊंची वर्चुअल प्रतिमा का अनावरण भी किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेसी ने शाहरुख और अबराम का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। शाहरुख और मेसी ने हाथ मिलाया और थोड़ी बातचीत भी की। इसके बाद शाहरुख ने अपने बेटे अबराम को मेसी से मिलवाया, जो फैंस के लिए सबसे प्यारा और चर्चा का विषय बन गया।
Shah Rukh Khan Meets Lionel Messi: इस मौके पर मेसी के साथ उनके दोस्त लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना टीम के विश्व कप विजेता मिडफील्डर रॉड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे। भारतीय फैंस के लिए यह मिक्स ऑफ़ बॉलीवुड और फुटबॉल का पल बेहद खास साबित हुआ।
Shah Rukh Khan Meets Lionel Messi: मेसी के G.O.A.T इंडिया टूर का अगला पड़ाव हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में है। हैदराबाद में वे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में फ्रेंडली मैच खेलेंगे और मुंबई तथा दिल्ली में आयोजित इवेंट्स में भी हिस्सा लेंगे। खबरों के अनुसार दिल्ली में मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी संभावित है।
Shah Rukh Khan Meets Lionel Messi: शाहरुख और मेसी की यह मुलाकात बॉलीवुड और फुटबॉल के फैंस के लिए उत्साह और खुशी का विषय बन गई है। अबराम और मेसी का यह प्यारा पल सोशल मीडिया पर वायरल होकर लाखों फैंस का दिल जीत चुका है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






