
Sextortion Cases
Sextortion Cases : मंदसोर पुलिस ने सेक्सटार्शन मामले का किया भंडाफोड़
MANDSOUR M.P. LALITSHANKAR DHAKAD
Sextortion Cases : मंदसोर : मंदसोर पुलिस ने सेक्सटार्शन मामले में का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वाट्सएप पर विडीयो काल कर लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील बातें के बाद ब्लैकमेल कर रुपये एंठने वाली इस गैंग का पर्दाफाश किया हे।
Surajpur Breaking : अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर, 25 हजार लीटर डीजल सड़क पर बरबाद
Sextortion Cases : मंदसोर की नई आबादी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला सहीत एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब गैग ने रतलाम के दो युवकों बंधक बना लिया और फिर परिवार से जब रुपये की मांग की गई
तो परिजन बदमाशो के पास ना पहुंचते हुए सीधे पुलिस के पास पहुंचे। फिर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंग के ठिकाने तक पहुंची। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मेनपुरिया गांव स्थित एक मकान में दबिश दी और सेक्सटार्शन गैंग में शामिल दो महिलाओं व एक नाबालिग को मोके से
Sextortion Cases
गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस पुछताछ में आरोपीयों ने कबुल किया की वे मोबाइल पर अनजान काल करते हैं और फिर प्यार भरी बाते कर वाट्सएप पर अश्लील वीडियो काल व चैटिंग के जरीए युवकों के परिजनों से रुपये की डिमांड करते थे। पुलिस सुत्रो की मानें तो यह गैंग
Manendragarh Crime News : लकड़ी से मार मारकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट…
पिछले दो सालों से एक्टिव थी लेकिन बार- बार लोकेशन बदलने के कारण पुलिस की पहुंच से दुर रही। वही आरोपी महिला के मोबाइल से 2-2 मिनट की 40 अश्लील विडियो क्लिप जप्त की। वही आरोपीयों के मकान से लाखो रुपये नगदी भी बरामद की। इतना ही नहीं सेक्सटार्शन के
माध्यम से यह गैंग अलग- अलग लोगों से अब तक 30 लाख रुपये से ज्यादा की वसुली कर चुकी है। मामले में पुलिस ने अब तक दो महिलाओं, एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं 2 फरार आरोपीयों की तलाश है। वही पुलिस आरोपीयों के पुराने मामले को भी
खंगाल रही है और जब्त उपकरणों की जांच भी कि जा रही है। पुलिस का मानना है की मामले में गैंग से प्रताड़ित अन्य फरीयादीयो तक भी पहुंचने की कोशिश है ताकी आरोपीयों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।