Train Accident
Train Accident : रायपुर : हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल हादसे के बाद कई ट्रेनों को किया गया रद्द, हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण अनेक ट्रेनों का परिचालन हुई है प्रभावित हुई है, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में आज हुआ था हादसा,
30 जुलाई को शुरू होने वाली पांच गाड़ियों को किया गया रद्द,
30 को एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस, बिलासपुर –टाटा एक्सप्रेस, हावड़ा –पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, शालीमार- ओखा एक्सप्रेस, मुंबई –हावड़ा मेल रद्द
31 जुलाई को शुरू होने वाली 6 गाड़ियों को किया गया है रद्द,
इसमें हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस, शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस टाटा एक्सप्रेस, सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस, टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस, टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल है
सात गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी,






