
Sawan Somwar 2024
Sawan Somwar 2024 : आज से पावन माह श्रावण मास की शुरुआत हो गई है। इस साल सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है इसलिए भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह में भगवान शिव और मां गौरी धरती पर आते हैं और भक्तों की
भक्ति से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं । सावन में सोमवार व्रत का भी खास महत्व होता है और ऐसी मान्यता है कि सावन में सोमवार के दिन उपवास रखने और भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
श्रावण के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर देशभर के शिवालयों के साथ ही बदायूं में आज भो पहर से ही मंदिरों में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है । शिवालयों में सुबह 4:00 बजे से ही भोलेनाथ के
Sawan Somwar 2024
भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान शिव पर दुग्ध, जल, बेलपत्र भांग, धतूरा , सफेद फूल इत्यादि से जलाभिषेक कर रहे हैं और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सावन के पहले सोमवार के
Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों का होगा शासकीयकरण…
अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए कई जगह पर रुट को डायवर्ट किया गया है व सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार आज सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है
इस दिन भगवान भोलेनाथ सपरिवार धरती पर पधारते हैं इसलिए श्रावण महीने में भगवान भोले का जलाभिषेक करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्तों का कल्याण होता है ।