
Saurabh Sharma Case : सौरभ शर्मा से पूछताछ करने केंद्रीय जेल पहुंची ED की टीम......
भोपाल : Saurabh Sharma Case : सौरभ शर्मा मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। भोपाल की केंद्रीय जेल में बंद सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन गौर से पूछताछ के लिए ED के 5 अधिकारी पहुंचे। यह पूछताछ सुबह 11 बजे से जारी है।
Saurabh Sharma Case : कार में मिला सोना और नकदी, ED की पूछताछ जारी
ED अधिकारियों का फोकस कार में मिले सोने और नकदी के असली मालिक और उसके स्रोत का पता लगाने पर है। जांच एजेंसियां यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि यह धनराशि और कीमती सामान किसका है और कहां से आया।
17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में, ED ने नहीं मांगी रिमांड
लोकायुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन गौर को अदालत ने 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, ED ने फिलहाल रिमांड की मांग नहीं की है, लेकिन जेल में उनसे गहन पूछताछ जारी है।
आय के स्रोत की जांच में जुटी ED
आरोपी पक्ष ने अपनी आय का स्रोत रियल एस्टेट कारोबार बताया है, लेकिन ED और अन्य जांच एजेंसियां इस दावे की सत्यता की पुष्टि करने में लगी हुई हैं। मामले में अब आगे की जांच और भी अहम हो गई है।
आगे क्या?
इस मामले में ED की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, और आने वाले दिनों में नए खुलासे होने की संभावना है। जांच एजेंसियां आरोपियों की संपत्तियों और लेन-देन से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटा रही हैं।