Sarfaraz Khan VHT : सरफराज खान ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर तोड़ा रिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा की गेंदों पर जमकर बरसाए छक्के और चौके
Sarfaraz Khan VHT : मुंबई। विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई के सरफराज खान ने पंजाब के खिलाफ अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींच लिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर टूर्नामेंट का सबसे तेज हाफसेंचुरी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अभिषेक शर्मा की गेंदबाजी पर किया कहर
सरफराज खान ने इस पारी में खासतौर पर पंजाब के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को निशाना बनाया। उन्होंने अभिषेक के ओवर में 6 गेंदों में 30 रन ठोक दिए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनकी आक्रामक बैटिंग से अभिषेक शर्मा पूरी तरह फेल नजर आए।
स्ट्राइक रेट और तूफानी पारी
सरफराज खान ने कुल 20 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 310 का रहा। टूर्नामेंट में अब तक सरफराज 5 पारियों में 303 रन बना चुके हैं और उनका औसत 80 से ऊपर है। वनडे फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 173 का है, जो उनके आक्रामक अंदाज को दर्शाता है।
पंजाब का प्रदर्शन और मुकाबले का हाल
जहां सरफराज खान ने रन की झड़ी लगा दी, वहीं पंजाब की बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अभिषेक शर्मा ने महज 10 गेंदों में 8 रन बनाए, जबकि मुंबई के खिलाफ प्रभसिमरन भी रन बनाने में नाकाम रहे। हालांकि, अनमोलप्रीत ने 57 और रमनदीप सिंह ने 72 रन बनाकर पंजाब को 200 रन के पार पहुँचाया, लेकिन मुंबई की सामने ये रन पर्याप्त साबित नहीं हुए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
