Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan: मुंबई। टीम इंडिया से लगातार बाहर चल रहे सरफराज खान ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए यह साफ कर दिया कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में सरफराज ने अपने बल्ले से जबरदस्त तूफान खड़ा कर दिया।
मुंबई और हैदराबाद के बीच इस मैच में मुंबई की पहली पारी के दौरान सरफराज खान ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। मैच के पहले दिन वह 142 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और कप्तान सिद्धेश लाड के साथ मिलकर 249 रन की अहम साझेदारी की थी। लाड ने भी शतक लगाया और 104 रन की पारी खेली।
Sarfaraz Khan: 206 गेंदों में पूरा किया डबल सेंचुरी का सफर
मैच के दूसरे दिन सरफराज ने अपने इरादे और साफ कर दिए। उन्होंने दिन की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और बिना समय गंवाए दोहरा शतक पूरा कर लिया। सरफराज ने महज 206 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का पांचवां दोहरा शतक है। खास बात यह रही कि यह कारनामा उन्होंने सिर्फ 61 मैचों में कर दिखाया।
इस पारी के दौरान सरफराज ने हैदराबाद के कप्तान और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सहित सभी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। चौकों-छक्कों की बरसात से उन्होंने मैदान में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
Sarfaraz Khan: 227 रन की ऐतिहासिक पारी
सरफराज खान की यह शानदार पारी आखिरकार 227 रन पर समाप्त हुई। उन्होंने 219 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 9 छक्के जड़े। उनके आउट होने तक मुंबई का स्कोर 488 रन तक पहुंच चुका था, जिससे टीम ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली।
Sarfaraz Khan: चयनकर्ताओं पर उठे सवाल
इस दोहरे शतक के साथ सरफराज खान ने एक बार फिर टीम इंडिया मैनेजमेंट और चयन समिति को अपनी अनदेखी का करारा जवाब दिया है। बीते एक साल में वह लगातार हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और अब रणजी ट्रॉफी—हर टूर्नामेंट में उनका बल्ला बोल रहा है।
