Sarangarh News : सारंगढ़-बिलाईगढ़- ट्रांसफर के बावजूद महीनों से सारंगढ़ जनपद सीईओ कुर्सी पर जमी हुई है। सरपंच,सचिवों से दुर्व्यवहार सहित मनमानी करने में लगी है।
पीड़ितों की शिकायत पर सामाजिक संगठन ने पद से जल्द रिलीव करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। मांग पुरी नही होने पर प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतनी दी गई है ।
दरअसल 10 मार्च 2023 को पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग ने संजू पटेल प्रभारी सीईओ का स्थांतरण जनपद पंचायत सक्ति किया गया था,जिनको तीन दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना था।
आदेश के बावजूद आज प्रयत्न तक सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ में जमी हुई है,यही नही स्थानतरण के बाद से अधिकारियों के सह पर सीईओ संजू पटेल ने कार्यालय के कर्मचारी,सचिव और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करना शुरु
Sarangarh News :
कर दिया है। नाराज जनप्रतिनिधियों ने मामले की शिकायत सामाजिक संगठन से की, जिस पर संगठन ने कलेक्टर से सीईओ संजू पटेल को तत्काल रिलीव करने की मांग की है।
बहरहाल हम आपको बतादें की तबादले के बाद भी कुर्सी पर जमे रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर सरकार ने शिकंजा कस रखा है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी विभागों के सचिवों को पत्र जारी करते हुए लिखा है, कि अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले का आदेश प्राप्त होने के पांच दिन के बाद छठवां दिन कार्यमुक्त माना जाएगा।
पांच दिन के भीतर भी पदभार ग्रहण नहीं करने पर अगले दिन से उनकी नियुक्ति नवीन पदस्थापना के स्थान पर मानी जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.