
Sambhal Accident News
Sambhal Accident News : संभल यूपी : संभल मे भयंकर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है,हादसे मे चार की मौके पर मौत व पांच लोग घायल हुए है,घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है,पुलिस ने घायलो को अस्पताल व मृतकों को पीएम के लिए भेजा है।
घटना रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भोपतपुर अनूपशहर – गवां रोड की है,जहां सड़क किनारे बैठें ग्रामीणो को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा है,हादसा इतना भयंकर था कि चार लोगो की मौके पर ही मौत व पांच लोग गंभीर घायल हो गए
Sambhal Accident News
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल व चार म्रतको को पीएम के लिए भेजा है,पिकअप चालक मौके से फरार बताया जा रहा है,घटनास्थल पर चीख पुकार की तस्वीरे दिल झकझोरने बाली हैं।
वही संभल में डगा मार वाहनों से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और कई लोगों की जान जा चुकी हैं प्रशासन डगा मार वाहनों पर रोक लगाने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।