Salman khan Next Movie Update : सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म का काम फरवरी के मध्य तक पूरा होने का प्लान है, लेकिन एक गाने की शूटिंग अटक गई है. गाना सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ शूट होना था, लेकिन रश्मिका के पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से वह फिलहाल आराम कर रही हैं. क्या ‘सिकंदर’ के बाद ये दोनों फिर से एक साथ काम करेंगे? यह सवाल इन दिनों सलमान खान के फैंस के बीच उठ रहा है.
‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज़ होगी, हालांकि फिल्म का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, लेकिन मेकर्स की प्लानिंग सामने आ चुकी है. फिलहाल एडिट वर्क तेज़ी से चल रहा है, और फरवरी तक फिल्म का काम खत्म करने की उम्मीद है. रश्मिका मंदाना के पैर के फ्रैक्चर की वजह से एक गाने की शूटिंग रोक दी गई है.
Salman khan Next Movie Update : पिछले कुछ दिनों में सलमान खान और एटली की फिल्म A6 को लेकर एक बड़ा अपडेट आया था. इस फिल्म में रजनीकांत की एंट्री हो चुकी है, और अब रश्मिका मंदाना का नाम भी चर्चाओं में है. ऐसा कहा जा रहा है कि रश्मिका की परफॉर्मेंस ने एटली को काफी प्रभावित किया है, और यही कारण है कि उन्हें फिल्म में कास्ट किया गया है.
रश्मिका मंदाना के लिए पिछले साल शानदार रहा, क्योंकि उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1831 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब वह सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी.
साथ ही, एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि एटली अपनी छठी फिल्म A6 पर काम कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान और रजनीकांत की एंट्री हो सकती है. एटली ने इस फिल्म में सलमान खान की कंफर्म एंट्री का हिंट दिया था और कास्टिंग को लेकर एक बड़ा सरप्राइज देने की बात भी की थी. अब देखना यह है कि ये कास्टिंग सच में सबको चौंका देती है या नहीं.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.