
सैफ अली खान हमला मामला
मुंबई: सैफ अली खान पर कथित हमले के मामले में संदिग्ध के तौर पर पकड़े गए आकाश कनौजिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट से इंसाफ की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि मुंबई पुलिस की गलत पहचान और मीडिया में हुई बदनामी ने उसकी जिंदगी उजाड़ दी। नौकरी छूटने, शादी टूटने और परिवार वालों के दूरी बनाने से वह गहरे संकट में है। अब वह कोर्ट से अपनी जिंदगी संवारने के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है।
कैसे हुई गिरफ्तारी
18 जनवरी 2025 को आकाश को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सैफ अली खान के घर में चाकू से हमले के शक में उसकी तस्वीर रेलवे पुलिस को भेजी थी। मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करते वक्त उसे पकड़ा गया। इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग पहुंची और पूछताछ के लिए उसे मुंबई ले गई। जांच में हमले से उसका कोई लेनादेना नहीं पाया गया, जिसके बाद 19 जनवरी को उसे रायपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया।
कोर्ट में याचिका
आकाश का कहना है कि इस घटना ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। उसे आत्महत्या तक के ख्याल आए। एक समाजसेवी की मदद से उसने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें गृह मंत्रालय से 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की गई है। वह कहता है कि गलत गिरफ्तारी ने उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और आजीविका छीन ली।
आगे का रास्ता
अब बॉम्बे हाईकोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगा। अगर आकाश के दावे सही पाए गए, तो उसे आर्थिक सहायता मिल सकती है। यह मामला गलत पहचान के गंभीर परिणामों और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।