
Saharanpur News
सहारनपुर : Saharanpur News : सहारनपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया, बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, खेत पर काम कर रहे लोगों ने कुत्ते को भगाया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी
Saharanpur News : बच्चे के सिर से बाल समेत मांस नोच लिया, कुत्तों के झुंड ने बच्चे के शरीर पर जगह-जगह से मांस नोच लिया, ग्रामीण और परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, मामला थाना रामपुर मनिहारान के इस्लामनगर का है
थाना रामपुर मनिहारान के इस्लाम नगर के रहने वाले मदन कश्यप का बेटा पुरुषोत्तम कश्यप (9) घर से खेत पर खेलने गया था तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर अटैक कर दिया, करीब 10 मिनट तक कुत्ते बच्चे को नोचते रहे
बच्चा चींखता रहा, कुत्तों ने बच्चे के सिर से बाल समेत मांस उतार लिया, वहीं उसके शरीर पर भी जगह-जगह मांस उतार लिया, खेत पर काम कर रहे लोगों ने बच्चे के चींखने और कुत्तों की आवाज सुनी, ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आवारा कुत्तों को भगा दिया, वहीं बच्चे ने मौके पर ही
दम तोड़ दिया, ग्रामीणों ने परिजनों ने को सूचना दी मौके पर परिजन और पुलिस भी आ गई, पुलिस ने बच्चे को अस्पताल भिजवाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिवार के लोग बच्चे को लेकर वापस आ गए है, गौरतलब है इससे पहले भी कुत्तों ने कई बच्चों को इसी तरह से निवाला बनाया है।