
Sagar MP News
Sagar MP News
– सागर राकेश यादव
Sagar MP News : सागर : देवरी क्षेत्र में शाम को दर्जनों गांव में 300 से लेकर 500 ग्राम तक के करीब आधा घंटे तक ओलों ने तबाही मचाई। कच्चे मकान के कपरे फूट गए हैं। और विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई है। सैकड़ो खंबे टूटने और बिजली के तार टूटने के कारण देर रात तक विद्युत व्यवस्था नहीं सुधर पाई है जिससे पूरे क्षेत्र में अंधकार छाया रहा।

CG Antagarh News : 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अंतागढ़ में चलाया स्वच्छता अभियान…देखें वीडियो
Sagar MP News : जिससे मूंग सोयाबीन एवं सब्जी की फसलें, टमाटर, ककडी भटा मिर्च की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई है, सूख चुकी नदियों में बाढ़ की स्थिति देखी गई, शाम करीब 4:30 अचानक मौसम में परिवर्तन आया और तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश के साथ-साथ ओलों की बारिश भी
हुई, जिसमें ग्राम ज्वाप ,इमझिरा, डोंगर सलैया , जामुनपानी झिरी, सिंगपुर गंजन सहित आसपास के दर्जनों गांव में भीषण ओलावृष्टि हुई, सड़कों पर और खेतों में ओलों की परत जम गई, ओलावृष्टि के कारण खपरैल घरों मैं जमकर तबाही हुई है।
Congress leader Supriya Shrinate : स्मृति ईरानी की चुनौती पर एशियन न्यूज का सवाल…देखें वीडियो
ग्राम इमझिरा के किसान राजाराम पटेल ने बताया कि करीब 4:30 बजे से 5 बजे तक 1 घंटे तक भीषण बारिश हुई जिसमें करीब आधे घंटे तक 500 ग्राम तक के ओले गिरने से यहां जमकर तबाही हुई हैं, किसानों के खेतों में लगी मूंग की फसल टमाटर सोयाबीन की फसलें खड़ी की फसल ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है, फसलों में ओलावृष्टि के कारण पत्ते तक नहीं बचे हैं,

उन्होंने बताया ओलावृष्टि से भारी नुकसान है, भारी बारिश के कारण सूखी पड़ी नदियां नाले में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई,उन्होंने बताया कि आंधी तूफान के कारण बड़ी तादाद में पेड़ पौधे उखाड़ कर सड़कों पर गिरे पड़े हैं औरआवागमन प्रभावित हो गया है,
बारिश और ओलावृष्टि के कारण देवरी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है देर रात तक देवरी नगर शहर ग्रामीण अंचलों में बिजली की आपूर्ति बंद पड़ी रही,जानकारी के अनुसार कई जगह बिजली के तार टूटने और खंबे गिरने के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही।