![सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, भेंट की टेस्ट जर्सी...](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A4%9A%E0%A4%BF%E0%A4%A8-%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A4%BF-%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8C%E0%A4%AA%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A5%82-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A4-%E0%A4%AD%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%9F-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F-%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A5%80.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, भेंट की टेस्ट जर्सी...
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और ‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात राष्ट्रपति कार्यालय में हुई, जहां सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ नजर आए। इस दौरान, मास्टर ब्लास्टर ने राष्ट्रपति को अपनी टेस्ट जर्सी भेंट की।
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर भी दिखाई दे रही हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने सचिन तेंदुलकर का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों के बीच बातचीत भी होती दिखी।
मुलाकात के बाद, सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सोशल मीडिया यूजर्स इस मुलाकात पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों, 463 वनडे और 1 टी20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। हालांकि, सचिन तेंदुलकर ने करीब 12 साल पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन और शतक का रिकॉर्ड अब भी उनके नाम है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.