
Sachin Pilot CG Visit
Sachin Pilot CG Visit : रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं…सचिन पायलट आज होने वाली विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं…प्रभारी बनने के
बाद पायलट पहली बार छत्तीसगढ़ के किसी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.. दौरे पर पहुंचे सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस कमेटी ने आज विस घेराव का निर्णय लिया है प्रदेश की सरकार ने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है…
अपराध प्रदेश में आसमान छू रहा है…ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं जो इस प्रदेश में कभी नहीं हुई…लॉ एंड ऑर्डर चरमरा रहा है….सरकार का ध्यान सरकार चलाने में नहीं है, विरोधियों को टारगेट करने में है…
Sachin Pilot CG Visit
कांग्रेस के लोगों को परेशान करने में है….केंद्रीय बजट में हमने देखा कि ये बजाय सरकार बचाओ बजट है..हमारा किसी राज्य के लोगों से विरोध नहीं है…बीजेपी को छग में बहुमत मिला है,
लेकिन छत्तीसगढ़ को क्या मिला ढूंढना पड़ रहा है….सरकार दमनकारी नीति का उपयोग कर रही है…ये कांग्रेस का प्रदर्शन नहीं है, जनता का प्रदर्शन है….जब त्राहि त्राहि हो रही है,
Rashifal Today 24 July 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
मर्डर, मारकाट, लूट हो रही…शासन का काम केवल आश्वासन देना नहीं है….रोजगार की बात हो फसल खरीदी की बात हो सबमें सरकार फेल है….यहां का शासन रायपुर से नहीं दिल्ली से चल रहा है….
हम एक सकारात्मक विपक्ष हैं हम सांकेतिक विरोध कर रहें हैं….आज के प्रदर्शन के बाद सरकार संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएगी