Rules Change
Rules Change: नई दिल्ली। नवंबर 2025 से देश में बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और पेंशन से जुड़े कई बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इन नए प्रावधानों का सीधा असर बैंक खाताधारकों, क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं और सरकारी पेंशनभोगियों पर पड़ेगा। सरकार और वित्तीय संस्थानों का दावा है कि इन सुधारों से व्यवस्था अधिक पारदर्शी, सरल और उपभोक्ताओं के अनुकूल बनेगी।
Rules Change: बैंक खातों और लॉकर में अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी
1 नवंबर 2025 से Banking Law (Amendment) Act 2025 के तहत बैंक खातों और लॉकर नियमों में बड़ा बदलाव लागू होगा। अब ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, सेफ्टी लॉकर या सेफ कस्टडी के लिए अधिकतम चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे। ग्राहक यह भी तय कर पाएंगे कि नॉमिनियों को भुगतान किस क्रम में किया जाए। सरकार का मानना है कि यह नई व्यवस्था वारिसों के बीच संपत्ति विवाद और भुगतान में देरी की समस्या को काफी हद तक खत्म करेगी।
Rules Change: एसबीआई कार्ड पर लागू होंगे नए चार्जेज
देश के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता SBI Card ने भी अपनी फीस नीति में संशोधन किया है, जो 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होगी। अब अगर ग्राहक CRED, Cheq या MobiKwik जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से शिक्षा से संबंधित भुगतान करते हैं, तो उन्हें 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं, अगर भुगतान सीधे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या पीओएस मशीन के जरिए किया जाता है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। इसके अलावा, ₹1,000 से अधिक के वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर भी अब 1% चार्ज देना होगा।
Rules Change: पीएनबी ने घटाए लॉकर किराए
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए लॉकर रेंट में कटौती की घोषणा की है। बैंक द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, यह बदलाव 16 अक्टूबर के 30 दिन बाद, यानी नवंबर के मध्य से लागू होगा। नई दरें देशभर की सभी शाखाओं और लॉकर के सभी आकारों पर समान रूप से लागू होंगी।
Rules Change: जीवन प्रमाण पत्र की अंतिम तारीख पर भी नजर रखें पेंशनभोगी
सरकार ने पेंशनभोगियों को याद दिलाया है कि 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना अनिवार्य है। यह प्रमाण पत्र जमा न करने पर पेंशन भुगतान अस्थायी रूप से रोका जा सकता है। सरकार ने डिजिटल विकल्प जैसे Jeevan Pramaan App और DigiLocker के जरिए भी इसे जमा करने की सुविधा दी है।






