
RSS
RSS: नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की आगामी अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आगामी 4 से 6 जुलाई 2025 तक दिल्ली स्थित केशवकुंज कार्यालय में आयोजित की जाएगी। यह बैठक संघ के भविष्य की कार्ययोजना और शताब्दी वर्ष के आयोजनों की रूपरेखा तय करने के लिहाज़ से बेहद अहम मानी जा रही है।
RSS: देशभर के वरिष्ठ प्रचारक होंगे शामिल
आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार, इस बैठक में संघ के 11 क्षेत्रों और 46 प्रांतों से प्रमुख प्रचारक, सह-प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, सह-क्षेत्र प्रचारक एवं संघ से जुड़े संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भाग लेंगे। इस बैठक का उद्देश्य संगठन की जमीनी गतिविधियों की समीक्षा के साथ भविष्य की दिशा तय करना है।
RSS: शताब्दी वर्ष की तैयारी रहेगी केंद्र में
संघ के 100 वर्षों के सफर को चिह्नित करने वाले शताब्दी वर्ष (2025-26) के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बैठक में विशेष चर्चा होगी। यह आयोजन विजयादशमी 2025 से शुरू होकर विजयादशमी 2026 तक चलेगा। बैठक में मार्च 2025 में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के बाद अप्रैल, मई और जून माह में हुए प्रशिक्षण शिविरों की भी विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
RSS: शीर्ष नेतृत्व रहेगा मौजूद
बैठक में संघ के शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। प्रमुख उपस्थित लोगों में होंगे:
- सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत
- सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
- सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, सी.आर. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये
- संघ के अखिल भारतीय कार्य विभाग के प्रमुख और अन्य कार्यकारिणी सदस्य
बताया गया है कि सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 28 जून को दिल्ली पहुंचेंगे और बैठक से पहले विभिन्न आंतरिक विमर्शों में भी भाग लेंगे।
क्यों है यह बैठक अहम
यह सिर्फ एक समीक्षा बैठक नहीं, बल्कि आरएसएस की आने वाली रणनीति, संगठन विस्तार और शताब्दी वर्ष के आयोजनों को राष्ट्रीय स्तर पर भव्यता से मनाने की योजना का ब्लूप्रिंट तय करेगी।