RSS chief Mohan Bhagwat
RSS chief Mohan Bhagwat Raipur visit: रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 31 दिसंबर को रायपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे अभनपुर विकासखंड के सोनपैरी गांव में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। सम्मेलन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
RSS chief Mohan Bhagwat Raipur visit: आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेशभर में हिंदू सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में कुल दो हजार स्थानों पर सम्मेलन किए जा रहे हैं। इन सम्मेलनों की शुरुआत 11 दिसंबर से हो चुकी है, जो मकर संक्रांति तक जारी रहेंगे।
RSS chief Mohan Bhagwat Raipur visit: राष्ट्रीय संत होंगे शामिल
सोनपैरी गांव में होने वाले इस सम्मेलन में राष्ट्रीय संत असंग देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी और आमजन के शामिल होने की संभावना है।
RSS chief Mohan Bhagwat Raipur visit: आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, यातायात और बैठने की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सम्मेलन के सुचारु संचालन के लिए हिंदू सम्मेलन समिति की टीम तैनात रहेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






