
Rolls-Royce Spectre Black Badge
Rolls-Royce Spectre Black Badge: नई दिल्ली : लक्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने भारत में अपनी अब तक की सबसे पावरफुल कार स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज को लॉन्च कर दिया है। यह शानदार इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में 9.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश की गई है। कार की बुकिंग चेन्नई और नई दिल्ली स्थित रोल्स-रॉयस के शोरूम में शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि यह मॉडल इस साल फरवरी में ग्लोबली लॉन्च किया गया था और अब भारत में भी इसकी धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल जनवरी में स्टैंडर्ड स्पेक्ट्रे EV को 7.62 करोड़ रुपये में पेश किया था।
Rolls-Royce Spectre Black Badge: पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है, जो कुल 659 बीएचपी की पावर और 1,075 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें लगी 102kWh की बैटरी WLTP मानकों के अनुसार 530 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है, जो इसे लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में शामिल करती है।
Rolls-Royce Spectre Black Badge: डिजाइन के लिहाज से भी यह कार बेहद प्रीमियम और अनोखी है। इसमें 23 इंच के फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स, नया वेपर वॉयलेट पेंट, और प्रतिष्ठित स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी हुड ऑर्नामेंट के साथ ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल और बैज जैसे आकर्षक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक लग्ज़री कार को चार खास रंगों टेलर्ड पर्पल, चार्ल्स ब्लू, चार्ट्रूज और फोर्ज येलो में उपलब्ध कराया गया है।
Rolls-Royce Spectre Black Badge: स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज रोल्स-रॉयस के उस ग्राहक वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो लग्ज़री, पावर और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं। यह कार न केवल प्रदर्शन में बल्कि डिजाइन और इनोवेशन में भी रोल्स-रॉयस के सर्वोच्च मानकों को दर्शाती है।