फिल्मी स्टाइल में रिटायर्ड कोलकर्मी के घर डकैती, बंदुक की नोक पर लाखों रूपए ले उड़े बदमाश

फिल्मी इस्टाईल में रिटायर्ड कोलकर्मी के घर डकैती, बंदुक की नोक पर लाखों रूपए ले उड़े बदमाश

 बैतूल : फिल्मी स्टाइल में रिटायर्ड कोलकर्मी के घर डकैती बंदुक की नौक पर लाखों रूपए ले उड़े बदमाश मध्यप्रदेश के बैतूल से एक बड़ी खबर मिल रही है मामला सारनी थाना क्षेत्र में रिटायर कोलकर्मी के घर 8 से 10 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है.

बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बंदूक की नोक पर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर गहने उतरवाए और कथित तौर पर 8-10 लाख रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए।

यहां तक की ये बदमाश बीपी की मशीन तक अपने साथ ले गए. सूचना मिलने पर सारनी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी अनुसार एसडीओपी रोशन कुमार जैन,एवं सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बैतूल, चोपना, सारनी की 6 अलग-अलग पुलिस टीम लगाकर कई संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी

नेपाल में बारिश-बाढ़ का कहर, 170 की मौत; बिहार में रौद्र हुईं कोसी-गंडक

और कई बदमाशों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. डकैतों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने तीन थानों का बल लगा रखा है. इसके साथ ही डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद भी ली गई है.

सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने कहा, ” रिटायर्ड कोलकर्मी के आवास पर डकैती हुई है. घटना के बाद से 3 थानों की 6 टीमें दबिश दे रही हैं. बीएनएस 310/2 डकैती के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.’

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us:
दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण संकट गहराया। वाराणसी में फैशन शो में शामिल हुए एक्टर रणवीर सिंह और कृति सेनन