
Road Accident : बेलगाम अल्टो कार ने महिला को कुचला, मौके पर मौत...
मैहर: Road Accident : जिले के ताला थाना इलाके में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पड़िया गांव के पास एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने सड़क पार कर रही सबिता पटेल नाम की महिला को रौंद दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सबिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे के बाद कार चालक बोल्ला सोनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।
मौके पर तनाव बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की।घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि ऑल्टो कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक नियंत्रण खो बैठा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। वहीं, प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।