
बालोद। कोतवाली थाना क्षेत्र के जगतरा गांव में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तीन बाइकों की आपसी भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साल के मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मासूम और उसके माता-पिता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इलाके में शोक की लहर है।