Check Webstories
Road Accident
Road Accident : आबूरोड सिरोही : जीप और बाइक की हुई जोरदार भिड़ंत, पितृ तर्पण कर घर लौटते समय हुआ दर्दनाक सड़क हादसा बाइक पर सवार दो युवकों की हुई मौत पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में IND-Pak Border : भारत-पाक सीमा पर पारा पहुंचा 50 डिग्री पार, आसमान से बरस रही है भीषण आग Road Accident : आबूरोड शहर के सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी के बहादुरपुरा नर्सरी के पास एक भीषण सड़क हादसा पेश आया.. जहां माउंट आबू से अपने दिव्यगंतो के पितृ तर्पण कर घर लौटते समय देर रात करीब 1:30 बजे जीप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी..Road Accident
जिसके बाद मौके पर बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.. घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल आकराभट्टा में भर्ती करवाया गया.. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवको उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया.. घटना की सूचना पर सदर पुलिस और गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची ..पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है MP Bhopal News : निर्यात में 2 पायदान नीचे खिसका एमपी, जानें पहले स्थान पर कौन…. और मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर सदर पुलिस को रिपोर्ट दी है.. आपको बता दे की रेवदर से आबूरोड की ओर आ रही जीप और माउंट आबू नक्की झील के घाट पर पितृ तर्पण कर अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो युवको जीप ने टक्कर मार दी.. जहां इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी हैDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.