
Rewa News : रीवा : एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति और विश्व में दूसरे स्थान पर अपने असाधारण कद और अनूठी पहचान के लिए प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश के धर्मेंद्र सिंह बराज का रीवा जिले में भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया।
शहीद सेवा समिति द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय दौरे के दौरान धर्मेंद्र सिंह ने सतना और मैहर सहित रीवा के अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया, जहां उनका जोरदार अभिनंदन हुआ और जनता से भी
उनका सीधा संवाद हुआ, जहां उन्होंने खुले रूप से यह स्वीकार किया कि पहले तो विवाह की उनकी इच्छा थी लेकिन लंबाई काफी ज्यादा होने के कारण विवाह नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब उनका मन भी
Rewa News
विवाह की रस्म से हट चुका है धर्मेंद्र सिंह के रीवा आगमन पर जिलेभर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। हजारों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए जमा हुए और उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व को नजदीक से
देखने का अवसर प्राप्त किया। स्थानीय लोगों के साथ बातचीत में धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है कि मैं रीवा की धरती पर आया हूं। यहाँ का आतिथ्य और लोगों का स्नेह मेरे लिए अविस्मरणीय है।
कांग्रेस को ख्वाब देखने में कोई बुराई नहीं – बिहारी
” गौरतलब है कि धर्मेंद्र सिंह बराज विश्व के दूसरे और एशिया के पहले ऊंचे कट के आदमी है जिनकी लंबाई 8 फुट 2 इंच है, और इनका नाम गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक, लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसी कई किताबों में दर्ज है