
Rewa News
Rewa News : रीवा : रहस्यमय तरीके से गायब हुई मासूम, पुलिस ने कहा हर एंगल से कर रहे जांच, जल्द से जल्द सकुशल बच्ची को करेंगे बरामद
जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहट गांव की बंसल बस्ती में मां के साथ सो रही मासूम रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं, अलसुबह बच्ची के गायब होने की जानकारी मिलते ही पूरे गाँव में हड़कंप मच गया
Rewa News :
आनन फानन में परिजनों द्वारा पहले तो आस पास के क्षेत्र में बच्ची की तलाश की गईं, और जब मासूम का कोई सुराग नहीं लगा, तो गढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दी, 9 माह के मासूम के गायब होने जानकारी मिलते ही
पुलिस महकमें में अफरा तफरी मच गईं, एसडीओपी सहित जिले के पुलिस अधीक्षक, आस पास के थानों का दल, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी जुटा कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है
पुलिस के मुताबिक बस्ती से सटा हुआ जंगल भी है, जहां पुलिस के अलग अलग दल सर्च ऑपरेशन में जुटे है