
Rewa MP News
विकास बघेल
Rewa MP News : रीवा : रीवा में महिला चोरों की मंडली ने पुलिस की उड़ाई नींद ज्वेलरी सहित साड़ी की दुकान में महिलाओं ने चोरी की घटना को दिया अंजाम घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
खबर रीवा जिले से है जहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र एवं चोरहाटा थाना क्षेत्र में महिला चोरों की गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है आपको बता दे की ज्वेलरी दुकान में जेवर खरीदने
आई महिलाए जेवरात चोरी करके रफू चक्कर हो गई वहीं चोरहटा थाना क्षेत्र के दुआरी में डीडी कॉस्मेटिक एवं साड़ी की दुकान में भी महिलाओं ने चोरी की घटना को अनजाम दिया है
रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित एक सराफा दुकान में जेवर देखने आई महिलाए जेवर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गई वहीं महिलाओं ने साड़ी की दुकान में भी चोरी कर कर फरार हो गई है
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद अब आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है
भूमिका ज्वेलर्स के संचालक केतन सोनी ने बताया कि 15 जुलाई को तीन महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया बताया जा रहा है कि पहले दो महिलाएं दुकान के अंदर गई जहां पायल देखने के लिए बैठी हुई थी
Rewa MP News
दुकान संचालक जब महिलाओं को पायल दिखा रहा था तभी एक महिला और आई और उन महिलाओं के साथ बैठकर तीनों महिलाएं पायल देख रही थी इसी बीच एक आदमी जेवर खरीदने पहुंच गया
इधर महिलाओं ने पायल देखने के बाद कहा कि उनके पास पैसे नहीं है और पैसे लेकर वह आ रही इसके बाद बाद में आया युवक भी कुछ सामान खरीद कर वहां से निकल गया
दुकान संचालक ने बताया कि इस बात पर शंका होने पर जब उसने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो महिलाओं के द्वारा तीन पायल चोरी की गई थी जिसका वजन तकरीबन 4 से 5 टोला बताया जा रहा है
घटना की शिकायत फरियादी केतन सोनी के द्वारा सिटी कोतवाली थाने में की गई है चोरी की घटना सीसीटीवी कमरे में कैद है वहीं जिला के दो थाने अंतर्गत चोरी होने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है
जिसके आधार पर अब आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है माना जा रहा है कि रीवा जिला में महिला चोरों की मंडली सक्रिय है जो आए दिन चोरियां कर रही है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.