
Rewa MP News : महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा...देखें वीडियो
Rewa MP News
Rewa MP News : रीवा : रीवा शहर के मार्तंड स्कूल के सामने चौराहे पर एक महिला ने 40 डिग्री तापमान के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा किया इस दौरान महिला कहीं बीच सड़क पर लेट जाती तो कहीं वाहनों को रूकवाती और उनके सामने लेट जाती सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को महिला के
https://asiannewsbharat.com/2024/04/29/korba-lok-sabha/
Rewa MP News : चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस बीच किसी ने सिविल लाइन पुलिस को महिला की हरकतों की सूचना दी इसके बाद में महिला पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर

हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही महिला को अपने साथ थाने ले गई है फिलहाल महिला पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दे पा रही है
कहीं वह अपना नाम अर्चना बताती है तो कहीं ममता बताती है साथ ही महिला का कहना है कि वह गुढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसे कटनी जाना है
पुलिस उससे पूछताछ कर परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है तकरीबन आधे घंटे तक चले इस ड्रामा के दौरान राहगीरो को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।