Rewa Madhya Pradesh : आखिर क्यों पति की मौत के बाद पत्नी ने शव का पोस्टमार्टम रुकवा दिया…जानें पूरा मामला

रीवा मध्य प्रदेश : Rewa Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के रीवा से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने पति की मौत के बाद डॉक्टरों से एक ऐसी मांग की, जिसे पूरा कर पाना उनके लिए असंभव सा था। महिला ने अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों और पुलिस वालों से गिड़गिड़ाते हुए अपने पति के स्पर्म को प्रिजर्व करने की मांग की, ताकि वह उनके बच्चे की मां बन सके। इस घटना ने वहां मौजूद लोगों को भी हैरान कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सीधी जिले के रहने वाले जितेन सिंह गहरवार की चार महीने पहले शादी हुई थी। वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीधी से रीवा आ रहे थे, तभी रीवा के गुढ़ चौराहे के पास उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिली, तो वे रीवा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जितेन को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उनकी पत्नी इंदौर में थी, लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात की खबर मिली, वह रीवा दौड़ी आईं।
जब वह अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टर और पुलिस के सामने उसने अपने पति के स्पर्म को प्रिजर्व करने की मांग की। महिला ने कहा कि वह अपने पति के बच्चे की मां बनना चाहती है, भले ही उनका पति अब जीवित नहीं रहा। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने यह कहते हुए अपनी असमर्थता जता दी कि मृत व्यक्ति के स्पर्म केवल 24 घंटे तक ही जीवित रहते हैं, जबकि जितेन की मृत्यु को 36 घंटे से अधिक हो चुके थे।
संजय गांधी हॉस्पिटल के फॉरेंसिक डॉक्टर रजनीश पांडेय ने इस मामले में बताया कि अस्पताल में स्पर्म बैंक और उस तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, जो इस मांग को पूरा कर सके। इस वजह से महिला की मांग को पूरा करना मुमकिन नहीं था।