Rewa Crime News
Rewa Crime News : विकास बघेल, रीवा : शहर के एक घर में देर रात हुई डकैती की घटना के बाद पुलिस विभाग के होश उड़ गए,,देर रात घर में घुसे अज्ञात बदमाशो ने साइंटिस्ट पति व पत्नि के साथ मारपीट कर उन्हे बंधक बना लिया और घर में रखे 6 लाख़ रूपये नगद सहित लाखों रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर लूट कर फरार हों गए
,, डकैती की जानकारी सुबह पुलिस को मिलने के बाद आनन फानन में वरिष्ठ आधिकारी मौके पर पहुंच गए और बदमाशो की पकड़ धकड़ के लिए जगह जगह नाकाबंदी व पुलिस टीम गठित की ,,, पूरा मामला शहर के विश्वविधालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनंतपुर का है HP गैस गोदाम के सामने रहने वाले चंद्रशेखर पटेल
Raipur Breaking : रायपुर के आमानाका इलाके में मिली अज्ञात लाश…
जो सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ है उनके घर में बीती देर रात करीब डेढ बजे 10 अज्ञात बदमाश घुस कर जमकर लूट पाट मचाई,,, घटना कि जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया की घर में पति पत्नि थे,,, देर रात कुत्ते की आवाज सुनकर पत्नी ने आंगन तरफ का दरवाजा खोला तभी 10 की सांख्य में आए बदमाशो ने
Rewa Crime News
धक्का मारकर अंदर घुस गए और दोनो पति पत्नि को बंधक बना कर उनसे जमकर मारपीट की ,,,, घर मे रखा 6 लाख़ रूपये नगद व 15 टोला सोना एवं 3 किलो चांदी और अन्य सामान अपने साथ ले गए,,, घटना के बाद दंपती ने रिश्तेदारों को सुचना
दी जो मौके पर पहूंच दोनो पति पत्नि को थाने ले कर पहुंचें शिकायत दर्ज़ कराने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया,,, वही पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुऐ नाकाबंदी सहित डकैतों को पकड़ने पुलिस टीम बनाई जो तलाश में जुटी हुई है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






