
Rewa Big Crime
विकास बघेल, रीवा
Rewa Big Crime : रीवा : रीवा में 9 वर्षीय मासूम बच्ची के रेप और हत्या के मामले में भाई ही हत्यारा निकला। पुलिस के मुताबिक भाई को मोबाइल पर पॉर्न वीडियो देखने की आदत थी।
पॉर्न वीडियो देखकर घर के आंगन में सो रही बहन के साथ पहले तो उसने जबरन संबंध बनाए। नाबालिग किसी को यह बात बता ना दे। इस डर से गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
घर के आंगन में मिली थी लाश
24 अप्रैल को जवा में रात को सोई 9 वर्षीय मासूम की लाश घर के आंगन में मिली थी। पुलिस को लाश उस जगह से महज 2 फीट की दूरी पर मिली थी, जहां वो सो रही थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था
कि 9 वर्षीय मासूम रात में अपने 13 वर्षीय भाई के साथ सोई थी। परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे। ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने दो बार चक्काजाम भी किया था। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान मिले थे। इसलिए पुलिस रेप और हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही थी।
-पॉर्न वीडियो देखकर भाई ने बहन से किया दुष्कर्म
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि शक की सुई हर बार घर वालों की तरफ इशारा कर रही थी। जांच में पुलिस को किसी बाहरी व्यक्ति के घर में आने-जाने के सबूत नहीं मिले। घटना घर के अंदर हुई
Rewa Big Crime
इसलिए किसी ने देखा भी नहीं। पहले घर वाले कीड़े के काटने से मौत का बहाना बना रहे थे। हमने 50 संदिग्ध लोगों से बारीकी से पूछताछ की। संदिग्धों का मेडिकल परीक्षण भी करवाया।
सबूतों के आधार पर और मुखबिर की सूचना पर मृतका के घर के सदस्यों से बारीकी से पूछताछ की गई। बच्ची की मां, बड़ा भाई और बड़ी बहनें लगातार अपने बयान बदल-बदल कर बता रहे थे।
एसपी के मुताबिक शंका के आधार पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों भाई-बहन रात में एक साथ सो रहे थे। भाई ने मोबाइल पर
अश्लील वीडियो देखे और उस वीडियो के प्रभाव से उत्तेजित होकर बगल में सो रही छोटी बहन का मुंह दबाकर गलत काम किया। बच्ची ने कहा कि पूरी बात पापा को बता दूंगी। जिस पर उसने मासूम का गला दबा दिया।
बहन का गला दबाने के बाद भाई ने अपनी मां को जगाया और पूरी घटना बताई। बच्ची की मां ने देखा कि उसकी सांस चल रही है। भाई ने दोबारा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इतने में दोनों बहनें भी नींद से जाग गईं। सभी ने तय किया कि सच को छिपा लेंगे। सभी पुलिस को झूठी कहानी बताकर गुमराह करते रहे। पूरे मामले में पुलिस ने 17 और 18 वर्षीय बहन समेत मां और भाई को आरोपी बनाया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.