गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा....
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति और जनसमस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविर लगाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए, ताकि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी पात्रों को आयुष्मान कार्ड मिल सके। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर की प्रविष्टि और डीबीटी आधारित भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने तहसीलदारों और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्राथमिक स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के साथ-साथ जरूरतमंद सभी लोगों का जाति प्रमाण पत्र भी बनवाएं। इसके अलावा, कलेक्टर ने सभी स्कूली बच्चों का अपार आईडी बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में लगभग 68 हजार स्कूली बच्चों का अपार आईडी बनाना है, जिसमें से 33 हजार से अधिक बच्चों का आईडी बन चुका है।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने इस बैठक में विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सचेत किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






