
Resignation of CM N Biren Singh: अमित शाह से मुलाकात के बाद मणिपुर के सीएम ने दिया इस्तीफा...
इम्फाल। Resignation of CM N Biren Singh: मणिपुर में राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। बीरेन सिंह थोड़ी देर पहले ही बीजेपी सांसद संबित पात्रा, मणिपुर सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे।
Resignation of CM N Biren Singh: इससे पहले बीरेन सिंह ने आज ही दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. इसी बीच गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि लंबे समय से बीरेन सिंह को लेकर बीजेपी विधायकों में भी नाराजगी चल रही थी। मणिपुर में बीजेपी के 19 विधायकों ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में एन बीरेन सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजी थी।
Resignation of CM N Biren Singh: इस चिट्ठी पर साइन करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत सिंह, मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद सिंह शामिल थे। चिट्ठी में कहा गया था कि मणिपुर के लोग बीजेपी सरकार से सवाल कर रहे हैं कि राज्य में अभी तक शांति क्यों नहीं बहाल हुई है। अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो विधायकों से इस्तीफा देने की मांग भी की जा रही है।