Republic Day Parade 2026 : नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक परेड को देखने के लिए टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जो 14 जनवरी तक जारी रहेगी। दर्शक टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं।
गणतंत्र दिवस परेड के टिकट दो कैटेगरी में उपलब्ध हैं। पहली कैटेगरी का टिकट 100 रुपये जबकि दूसरी कैटेगरी का टिकट मात्र 20 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा 28 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट की कीमत भी 20 रुपये रखी गई है। वहीं 29 जनवरी को आयोजित बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए टिकट 100 रुपये में उपलब्ध होगा।
Republic Day Parade 2026 : ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए दर्शक रक्षा मंत्रालय की ‘आमंत्रण’ वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद उपलब्ध कैटेगरी के अनुसार टिकट बुक किया जा सकता है।
Republic Day Parade 2026 : ऑफलाइन टिकट खरीदने की व्यवस्था
जो लोग ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली के छह प्रमुख स्थानों पर विशेष काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, संसद भवन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। ऑफलाइन टिकट खरीदते समय सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। बिना पहचान पत्र के टिकट नहीं दिया जाएगा।
Republic Day Parade 2026 : टिकट काउंटर का समय
टिकट काउंटर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
Republic Day Parade 2026 : गणतंत्र दिवस परेड की खासियत
गणतंत्र दिवस परेड भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता का भव्य प्रदर्शन होती है। परेड की शुरुआत राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से होती है, जिसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाती है। थल सेना, नौसेना और वायुसेना की टुकड़ियां राष्ट्रपति को औपचारिक सलामी देती हैं, वहीं विभिन्न राज्यों की झांकियां भारत की समृद्ध संस्कृति की झलक पेश करती हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
