
गणतंत्र दिवस 2025 : मुंगेली में गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियां पूरी...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
गणतंत्र दिवस 2025 : मुंगेली में गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियां पूरी...
गणतंत्र दिवस 2025 : मुंगेली जिले में इस वर्ष गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अंतिम रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराम पटेल ने संयुक्त रूप से रिहर्सल का निरीक्षण किया। उन्होंने रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अंतिम रिहर्सल में अपर कलेक्टर गिरधारी लाल यादव ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण किया। इस दौरान 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट अभ्यास कराया गया।
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिहर्सल के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। 26 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभक्ति और सांस्कृतिक झांकियां विशेष आकर्षण होंगी।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया है। कलेक्टर और एसपी ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियों का सही ढंग से पालन करने का निर्देश दिया, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किया जा सके।
मुंगेली के नागरिक इस खास मौके का इंतजार कर रहे हैं और इसे गरिमामय रूप से मनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।