Reema Sen
Reema Sen : मुंबई। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी खूबसूरती और दमदार अदाकारी से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रीमा सेन आज यानी 29 अक्टूबर 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। कोलकाता में जन्मी रीमा सेन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और विज्ञापन जगत से की थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखकर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली।
रीमा सेन का जन्म 29 अक्टूबर 1981 को कोलकाता में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल से हुई। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कैमरे के सामने आने का शौक था। परिवार के मुंबई शिफ्ट होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई मशहूर ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए और अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचा। इसी दौरान फिल्मी दुनिया के दरवाज़े उनके लिए खुल गए।
Reema Sen : साउथ सिनेमा में मिली बड़ी पहचान
रीमा सेन ने साल 2000 में तेलुगू फिल्म ‘चित्रम’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता उदय किरण थे, और यह फिल्म सुपरहिट रही। रीमा रातों-रात साउथ की स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा का रुख किया और आर. माधवन के साथ फिल्म ‘मिन्नाले’ में नज़र आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘थिमिरु’, ‘वल्लावन’ और ‘रेंडू’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया, जिससे वह साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं।
Reema Sen : बॉलीवुड में बनाई अपनी अलग पहचान
साउथ में सफलता पाने के बाद रीमा सेन ने 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘हम हो गए आपके’ थी, जिसमें उन्होंने फरदीन खान के साथ काम किया। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन रीमा की खूबसूरती और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने ‘मालामाल वीकली’, ‘जाल: द ट्रैप’, ‘आक्रोश’ और अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी चर्चित फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाईं।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में रीमा सेन के किरदार को खास सराहना मिली और उनके अभिनय ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। इस फिल्म ने उन्हें एक सीरियस और पावरफुल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया।
Reema Sen : अब कहां हैं रीमा सेन?
फिल्मों से कुछ दूरी बनाने के बाद रीमा सेन अब पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं। उन्होंने 2012 में शिव करन सिंह से शादी की और एक बेटे की मां बनीं। हालांकि वह अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बनी रहती है। प्रशंसक आज भी उनकी पुरानी फिल्मों को याद करते हैं और उनके कमबैक की उम्मीद रखते हैं।






