नई दिल्ली। RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी की 2 महीने में होने वाली बैठक की शुरुआज बुधवार को हुई। उम्मीद की जा रही है कि इस बार एमपीसी मीटिंग शुक्रवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है।
रिजर्व बैंक ने इससे पहले मई, 2020 में रेपो रेट को 0.40 प्रतिशत घटाकर 4 प्रतिशत किया था। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि इंडियन इकोनॉमी को कोविड महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के संकट से निपटने में मदद मिल सके। आरबीआई ने मई, 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर नीतिगत दर में बढ़त का सिलसिला शुरू किया था और मई, 2023 में बढ़त पर रोक लगी। अभी रेपो दर 6.5 प्रतिशत है।
RBI MPC Meeting: फैसले की घोषणा 7 फरवरी को रिजर्व बैंक के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा बुधवार से शुरू होने वाली अपनी पहली मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 6 सदस्यीय समिति के फैसले की घोषणा 7 फरवरी शुक्रवार को की जाएगी। इसी दिन बजट 2025 में नए आयकर स्लैब की घोषणा होना है।
विशेषज्ञों की राय है कि मौजूदा स्थिति नीतिगत दर में कटौती के लिए अनुकूल है क्योंकि यह कंजप्शन आधारित डिमांड ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट में घोषित उपायों के पूरक के रूप में काम करेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.