
Ratlam Madhya Pradesh
Ratlam Madhya Pradesh : रतलाम : आलोट रेलवे स्टेशन पर हादसा, ट्रेन से उतरते समय चपेट में आने से बेटे की मौत मां गंभीर घायल।
जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर आलोट में मां और बेटा रतलाम से रिश्तेदारों से मिलने आलोट गए थे,और उतरते समय हो गया गंभीर हादसा
आज शनिवार सुबह 8:55 पर विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर हुआ यह हादसा,ट्रेन के कटने से बेटे की मौत मां गंभीर घायल हुई
Ratlam Madhya Pradesh
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,सुगंध कुंवर पिता शंकर सिंह सिसोदिया उम्र 60 साल निवासी रतलाम,अपने बेटे लाखन सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 20 वर्ष के के साथ आलोट के विक्रमगढ़ स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे
वहीं आज ट्रेन शनिवार सुबह करीब 8:55 पर विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर पहुंची,दोनों ट्रेन से उतरने लगे तभी असंतुलित होकर ट्रेन की चपेट में आ गए,इससे बेटे की ट्रेन से कटने से मौत हो गई वहीं सुगंध कुंवर गंभीर रूप से
Raipur Breaking : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का छत्तीसगढ़ बंद को लेकर बड़ा बयान
घायल हो गई है,वहीं गंभीर घायल को तुरंत आलोट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है।