
राशनकार्ड नवीनीकरण की समय सीमा बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
राशनकार्ड नवीनीकरण की समय सीमा बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
धमतरी, 16 दिसंबर 2024: जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण अभियान के तहत अब तक 2,37,371 राशनकार्डों का नवीनीकरण हो चुका है, जो कुल राशनकार्डों का 98.77% है। हालांकि, 2,916 राशनकार्डों का नवीनीकरण अभी शेष है। जिला खाद्य अधिकारी ने शेष बचे सभी कार्डधारकों से 28 फरवरी 2025 तक नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है। नवीनीकरण के लिए हितग्राहियों को अपने आधार नंबर और राशनकार्ड की जानकारी लेकर ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया मोबाइल ऐप के माध्यम से या शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता के मोबाइल ऐप द्वारा पूरी की जा सकती है।
28 फरवरी 2025 तक नवीनीकरण की तिथि बढ़ाई गई
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशनकार्ड नवीनीकरण की तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2025 कर दिया है। हितग्राही अपने मोबाइल या दुकानों में जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अधिक जानकारी और प्रक्रिया के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.cg.gov.in/ पर उपलब्ध लिंक का उपयोग किया जा सकता है। जिला खाद्य विभाग ने सभी हितग्राहियों से निर्धारित समयसीमा में नवीनीकरण कराकर योजना का लाभ लेने की अपील की है।