![Ranveer Allahabadia : रणवीर इलाहाबादिया के वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई.... जानें](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/Ranveer-Allahabadia.webp?fit=1024%2C576&ssl=1)
Ranveer Allahabadia : रणवीर इलाहाबादिया के वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई.... जानें
मुंबई: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर आपत्तिजनक जोक करने के मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया बुरी तरह फंस गए हैं. बहुत से जगह पर केस दर्ज हुआ हैं और इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शो से संबंधित कुछ लोगों से सवाल जवाब भी किए हैं. वहीं रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फफक-फफक कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो काम बंद होने से परेशान नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे अभी का वीडियो समझ कर शेयर कर रहे हैं, हालांकि इसकी सच कुछ और ही है. वीडियो में रणवीर सफेद रंग की टी-शर्ट में कैमरा के सामने बैठे रोते हुवे दिख रहे हैं. वो कहते हैं, “मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया है. मुझे लग रहा है कि मैं गुनहगार हूं. मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.दावा किया जा रहा है कि रणवीर अपने किए पर पछता रहे हैं और रो रहे हैं.
दरअसल ये वीडियो काफी पुराना है. ये वीडियो कोरोना महामारी के दौरान का है. रणवीर इलाहाबादिया ने खुद अपने यूट्यूब पर इस व्लॉग को शेयर किया था. वीडियो को उन्होंने कोरोना के सेकंड वेव के दौरान तीन साल पहले सोशल मिडिया पर शेयर किया था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “ये कोई क्लिकबेट नहीं है- मेरा कोरोना का एक्सपीरियंस. व्लॉग 24.”
देखें वीडियो –
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.