
Ramgarh Rajasthan News
Ramgarh Rajasthan News
योगेश कुमार
Ramgarh Rajasthan News : रामगढ़ : रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा थाना अंतर्गत मुबारिकपुर कस्बे में विद्युत करंट लगने से एक महिला बेहोश हो गई जिसे परिजन रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना को लेकर पूरे परिवार में मातम सा छा गया
CG Manendragarh News : वर्षो से एक भी स्त्री विशेषज्ञ नहीं, प्रसव के लिए महिलाओ को होती है परेशानी…
Ramgarh Rajasthan News : क्योंकि दो बेटियों की शादी की तैयारी कर रहे परिवार में मां का साया छीन से मातम छा गया । मृतक महिला के पति पप्पू पुत्र रामचंद्र जाति मेघवाल निवासी मुबारिकपुर ने बताया कि गुरुवार शाम 8 बजे मेरी पत्नी गुड्डी देवी उम्र 40 बर्ष घर के पास खेत में मोटर चला कर
कपास की फसल में पानी दे रही थी तो अचानक मोटर बंद हो गई जिसे देखने के लिए मोटर के पास गई तो अचानक करंट लग गया । करंट लगने से वह बेहोश हो गई जिस परिवार के लोग रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
Ramgarh Rajasthan News
नौगांवा पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया । हेड कांस्टेबल फजरूद्दीन ने बताया कि गुरुवार शाम को खेत में पानी देते वक्त पानी की मोटर से करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी जिसको उसे समय रामगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था ।
आज शुक्रवार को परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है । परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट को दर्ज कर लिया जाएगा बाकी पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है ।
मृतका का पति पप्पू बेलदारी अपने चार बच्चों का जीवन यापन कर रहा था । दो बड़ी बेटी निशा उम्र 21 और मनीषा उम्र 18 की शादी को लेकर रिश्ता तलाश रहे थे ।
दो बेटे छोटे हैं मनीष उम्र 10 व टारर्जन उम्र 8 जो पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन दो छोटे बेटे वह दो बेटियों की मां का परमात्मा ने साया छीन लिया ।