
छत्तीसगढ़ का रामायण रामायण तो आपने देखी और सुनी भी होगी...लेकिन क्या आपने छ्ग रामायण देखा है...
रायपुर : छत्तीसगढ़ का रामायण : रामायण तो आपने देखी और सुनी भी होगी ..लेकिन क्या आपने छ्ग रामायण देखा है जो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.. हालाकि इस वीडियो की पुष्टि एशियन् न्यूज़ नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया मे यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे सीएम साय समेत बीजेपी नेताओं को रामायण के किरदारों मे ढाला है .. वही कांग्रेस के नेताओं को राक्षस बताया है.. क्या है पुरा मामला देखिए इस खास रिपोर्ट मे …
वो कहते हैं राजनीति में मुर्दे कभी गाड़े नहीं जाते… मगर छत्तीसगढ़ की राजनीति ने भी भगवानों को ही सोचने पर मजबूर कर दी हैं कि हमारा अवतार ऐसा तो नहीं था… दरअसल सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का रामायण नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है
जिसमें सीएम साय को भगवान राम, डिप्टी सीएम अरूण साव को लक्ष्मण, विजय शर्मा को हनुमान बताया गया है… इतना ही नहीं कांग्रेस के नेताओं की नाकारात्मक पात्र से तुलना की है… जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रावण, टीएस सिंहदेव का विभीषण, सौम्या चौरसिया को मंथरा के साथ
अन्य को किरदार दिए है… और अब इस वीडियो के जारी होने के बाद जबरदस्त चर्चा है… सवाल यही की क्या राजनीति इतना नीचे गिर सकती हैं कि एक पक्ष को भगवान और दूसरे पक्ष को राक्षस तक बता दिया जाए,
छत्तीसगढ़ में इन दिनों अलग सा रामायण देखने को मिल रहे है… इस रामायण में किरदार भी अलग है और नाम भी… जी हां अध्यात्म रामायण नहीं राजनीतिक रामायण आज चर्चा में है… जिसमें राम की तुलना सीएम विष्णुदेव साय से की गई है तो रावण की तुलना पूर्व सीएम भूपेश बघेल से…
लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल यही की छत्तीसगढ़ में राजनीति का स्तर और कितना नीचे गिरेगी… एक वीडियो पर कांग्रेस ने विरोध किया है… तो वही वायरल वीडियो में पूर्व भूपेश बघेल के ट्वीट पर सीएम साय में मीडिया सलाहकार ने रिट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा है जैसा आपका और आपकी पार्टी का रिकॉर्ड रहा है
श्रीमान, वैसे में कोई बड़ी बात नहीं कि सुर्खियां बटोरने के लिए खुद ही बनवाया हो और उसका खुद ही विरोध कर हमेशा की तरह नॉन इशू को इशू बनाने में लगे हों… वही पूर्व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा रामायण भाईचारा का संदेश देता है…
यह वायरल वीडियो समरसता को खराब करनेवाला है… मुझे नहीं लगता विष्णुदेव जी को इस बात की जानकारी होगी… इसे सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए… जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं को यह प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है
कि राक्षसों के दल से है… यह घोर आपत्ति जनक है मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती हूं… वही दूसरी तरफ पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव हर बार की तरह इसपर संतुलन बनाने की कोशिश की हुआ उर कहा है हल्की बात है हल्के से लेना चाहिए…
प्रदेश की सियासत में मचा घमासान…एक बार फिर हुई प्रभु श्री राम की एंट्री…भाजपा के दिग्गज नेताओं की तुलना भगवानों से तो कांग्रेस के नेताओं को तुलना कांग्रेस से…सोशल मीडिया प्लेटफार्म में रामायण के किरदारों का वीडियो वायरल…खबरों में चर्चा के बाद डिलीट किया गया वीडियो…
कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दर्ज कराई वीडियो पर आपत्ति…भाजपा ने कहा जो किरदार है आखिर क्यों इसपर कांग्रेस को विचार करने की जरूरत…
ये कोई पहला ऐसा मौका नहीं होगा कि पोस्टर और कार्टून वार या इस तरह का वीडियो वायरल हुआ हो… लेकिन जिस तरह से ये वीडियो वायरल हो रहा है सियासत भी चरम पर हैं… इस वीडियो को लेकर डिप्टी सीएम साय ने कहा हमारे सरकार राम राज की अवधारणा में काम कर रही है… जो राम राज्य का स्वरूप था गरीब वंचित का विकास करना वो सरकार कर रही है… वही वीडियो पर कहा कि कांग्रेस के नेताओं का जो किरदार है उसपर उन्हें विचार करना चाहिए….
बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में सियासत तेज है… इतना ही नहीं आनन फानन में इस वीडियो को सोशल मीडिया से डीलिट भी कर दिया गया है… लेकिन सवाल वही की और कितना नीचे गिरेगी राजनीति.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.