Rakesh Tikait Statement : 19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में विवादित पोस्ट पर हुए हंगामे और पथराव पर बड़ा बयान देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहां है कि अगर किसी ने एक बार किसी को गाली लिखी तो उसे डबल करके लिखकर उसे वापस दे दो।
राकेश टिकैत का कहना है कि एक बिरादरी पर साजिश करके टारगेट करके अत्याचार होता तो सभी लोगों को दर्द बनता है। राकेश टिकैत ने पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि 700 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करना यह एक इंटेंशन है।
राकेश टिकैत ने अपील करते हुए कहा है कि 11 साल पहले मुजफ्फरनगर देंगे झेल चुका है इसलिए दोबारा इस तरह का माहौल ना बनाए।
आपको बता दे कि पुलिस जांच में इस घटना के पीछे एआइएमआइएम के लोकल नेताओं की साजिश सामने आई है। जिसको लेकर राकेश टिकैत का कहना है
Rakesh Tikait Statement
कि इसमे कोई साजिश नहीं है और अगर किसी को पत्थरबाजी करनी है तो वह खुद जिम्मेदार होता है बताता कोई किसी को नहीं है।
राकेश टिकैत की माने तो देखो जब एक बिरादरी पर अत्याचार होगा साजिशन होगा ओर उनका टारगेट करके होगा तो लोगों को सभी को दर्द बनता है किसी ने पत्थर कहीं मारा है क्यो मारा है
जिसने मारा उसको चिन्हित कर लो लेकिन 700 लोगों के ऊपर मुकदमे दर्ज करना यह इंटेंशन है वह गलत है हर आदमी को अपनी बात कहने का राइट है अपनी बात कहें लेकिन किसी के धर्म के बारे में नहीं कहना चाहिए
कोई हमारे धार्मिक उसमें कहने लगे तो हमको भी बुरा लगेगा ऐसा ही उनके खिलाफ बोलेंगे तो उनको बुरा लगता है कुछ लोग होते हैं कि माहौल को खराब करना चाहते हैं वह दोनों तरफ होते हैं भीड़ है भीड़ कंट्रोल भी
होगी लेकिन जिन्होंने पत्थरबाजी या करा है कुछ उनको आप पकड़ लो 700 लोग तो नहीं हो सकते और फिर मुजफ्फरनगर बड़ा सेंसिटिव जिला रहा है पहले से ही इसको बचा कर रखना चाहिए हमारी दोनों पक्षों से अपील है
के मुजफ्फरनगर ने देंगे पहले झेले हैं 11साल पहले यहां दुबारा इस तरह का माहौल न बनाएं कोई भी पुलिस प्रशासन से भी अपील है कि वह भी शांति बनाने में सहयोग दें और अफवाहो पर ध्यान ना दें वह भी
जिसने गलत चीज़ लिखी वह पकड़ लिया अरेस्ट हो गया लेकिन फिर भी अफवाहें फैली उससे भीड़ इकठ्ठा हुई नहीं साजिश इसमें कौन रचता है साजिश कोई नी रचता जो भी करता है अगर किसी को पत्थर बाजी करनी वह खुद
Amitabh Bachchan की सास, इंदिरा भादुड़ी का निधन…
जिम्मेदार होता है बताता कोई किसी को नहीं है जिसने करा है भाई उसको गिरफ्तार करो संदेश यह है कि शांति बनाकर रखें किसी की गिरफ्त में ना आए अगर कोई किसी के बारे में लिख रहा है तो उसको लिख दो कि भाई जैसा
आप ने दिया उससे दुगना करके हम आपको वापसी दे रहे अगर किसी ने गाली लिखी तूने एक बार लिखी यह तेरी डबल करके तेरी तुझे ही वापसी दे दी जो
तूने लिखा वह तुझे मुबारक हो लिख दो उसकी वापसी उसको गुस्सा भी नहीं आएगा और काम भी हो जाएगा जिसने जो दी उसकी वापसी कर दो।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.