राजनांदगांव : राजनांदगांव के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह आज राजनांदगांव के दौरे पर थे।
आज रमन सिंह राजनंदगांव में कई जगह आयोजित घासीदास कार्यक्रम में उपस्थित शामिल ।
पेंड्री वार्ड पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव के विधायक ने समाज के लोगों को बधाई दी एवं उनके कार्यक्रम में शामिल हुए
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुरु घासीदास के बताएं रास्तों का दुनिया अनुसरण करती है।
कुतुब मीनार से भी ऊंचा जैतखभ का निर्माण भाजपा के सरकार में हुआ ।
आगे घासीदास बाबा पर बोलते हुए रमन सिंह ने कहा घासीदास का उपदेश था की मनखे मनखे एक समान अर्थात बाबा ने कहा सभी इंसान एक है इंसानों के बीच में कभी भी भेद नहीं करना चाहिए।
धान खरीद के विषय में बात करते हुए रमन सिंह ने कहा रिकॉर्ड तोड़ धान की खरीदी हो रही है और उठाओ भी हो रहा है थोड़ा बहुत ऊंचा नीचा चलता रहता है छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी का वायदा निभा रही है
