
Indian Railways
Rajim to Raipur Train:रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नवापारा-राजिम से रायपुर के लिए ट्रेन शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितंबर सुबह 11:00 बजे हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे। ट्रेन की सुविधा शुरू होने से नवापारा- राजिम क्षेत्रवासियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। CM विष्णु देव साय राजिम से 11 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे, जिसकी तैयारी शूरू हो गई गई।
Rajim to Raipur Train : इसे लेकर भाजपा नेता विजय गोयल ने पूरी जानकारी दी है। वे राजिम रेलवे समिति में सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं। इस कार्यक्रम में उनके साथ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी प्रमुख रूप से शामिल होंगे।