
Rajdhani Raipur News
Rajdhani Raipur News : रायपुर :महेश कुमार साहू : राजधानी रायपुर के नेशनल हाईवे के पचपेड़ी नाका के सर्विस रोड से अगर आप गुजारते हैं तो सावधान हो जाइए…. यह बदहाल सड़क आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है…. इस सड़क की तस्वीर देखकर यही कहता है कभी भी दुर्घटना का आशंका बनी रहती है… आपको बता दें कि…
बारिश के चलते सड़कों पर डामर उखड़ने की वजह से सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं….. सड़कों की हालत इतनी खराब है कि दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन चलाना तक मुश्किल हो गया है…. बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से कीचड़ बन गया है….
सड़कों की मरम्मत नहीं होने की वजह से लोग परेशान हो गए है…. यह नेशनल हाईवे दुर्ग भिलाई भी जोड़ती है… नेशनल हाईवे के सर्विस रोड की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि लोगों की आना-जाना बेहाल हो गया है…
राहगीर बताते हैं कि आए दिन ऑटो पलटती रहती है और आए दिन दुर्घटना होती रहती है फिर भी को जिम्मेदार लोग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है.. बारिश होने से इसकी हालत और खराब हो गई है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए.. देखिए खास रिपोर्ट….
हालांकि जिम्मेदार व्यक्ति बीच-बीच में गड्ढे की भराई की जाती है लेकिन वह गड्ढे कुछ दिनों में फिर से वही हालत हो जाते हैं समझ लीजिए कि यह गड्ढे में सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है… यही बदहाल सड़क पर बेहाल लोगों का दर्द जाने के लिए एशियन न्यूज की टीम ने रायपुर के नेशनल
Rajdhani Raipur News
हाईवे के सर्विस रोड का हाल जानने के लिए पड़ताल की। आंखों-देखे हाल में हमने पाया कि रायपुर के सर्विस रोड पचपेड़ी नाका का सफर जानलेवा बन गया है। इस रोड से गुजरना मुश्किलों के सफर से कम नहीं। जहां गड्ढों और उबड़-खाबड़ सड़कों में जाम के बीच हजारों लोग रोज जान हथेली पर रखकर आवाजाही करते दिखे। इस बदहाल सड़क को लेकर ऑटो चालक और राहगीरों का क्या कहना है आप खुद सुन लीजिए……
ऑटो चालक और राजगीरों का कहना है कि… यह बादल सड़क पिछले कई महीनो से यही हालत है और हमें यहां से गुजरना मतलब जान को हथेली में रखकर गुजरना पड़ता है.. आए दिन हमारी ऑटो पलटती है और आए दिन यहां सड़क दुर्घटना होती है लेकिन जिम्मेदार व्यक्ति है
वह इस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता इस पर भुगत रही है….इस गड्ढे सड़क को लेकर एजाज ढेबर महापौर ने कहा कि… इस तरह से हालात सामने आई है इस पर जरूर ठेकेदार पर कार्रवाई होगी..
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.