
Rajasthan Stamp Scam Case : 5 करोड़ 23 लाख का स्टांप घोटाला....जानें पूरा मामला
Rajasthan Stamp Scam Case : 5 करोड़ 23 लाख का स्टांप घोटाला,जिला कोष अधिकारी ने अपने ही कार्यालय के स्टोर इंचार्ज और वेंडर के खिलाफ दर्ज कराया केस, पुलिस ने किया डिटेन
बाँसवाड़ा – राजस्थान, प्रमोद कलाल
Rajasthan Stamp Scam Case : बांसवाड़ा जिले में 5 करोड़ 23 लाख 88 हजार 511 रुपए का स्टांप घोटाला सामने आया है। यह खुलासा कोष कार्यालय में स्टांप के भौतिक सत्यापन में हुआ है।
Rajasthan Stamp Scam Case : इसके बाद कोष अधिकारी हितेश गौड़ ने कार्यालय के स्टोर इंचार्ज नारायणलाल यादव और स्टांप वेंडर आशीष जैन के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई
और प्रारंभिक तौर पर नारायणलाल यादव और आशीष जैन सहित 2 अन्य को डिटेन किया है। साथ ही वेंडर के घर से कुछ सामान भी जब्त किया है। मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।
Bore Basi Divas 2024 : कांग्रेस के बोरे बासी खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर….वायरल