Rajasthan News
Rajasthan News: जयपुर: जयपुर से मुंबई के लिए एयर कनेक्टिविटी अब और सुगम होने जा रही है। अगले महीने 25 दिसंबर से इंडिगो एयरलाइंस जयपुर और नवी मुंबई के बीच पहली सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट नवनिर्मित नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होगी, जो अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस है।
Rajasthan News: अब तक जयपुर के यात्रियों को मुंबई यात्रा के लिए हमेशा भीड़भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्भर रहना पड़ता था। नई उड़ान शुरू होने से नवी मुंबई, ठाणे और पनवेल क्षेत्र के यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी।
Rajasthan News: इंडिगो की फ्लाइट टाइमिंग
इंडिगो की फ्लाइट 6E 954 नवी मुंबई से दोपहर 2:55 बजे उड़ान भरेगी और 4:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में फ्लाइट 6E 955 जयपुर से 5:10 बजे रवाना होकर 6:55 बजे नवी मुंबई पहुंचेगी।
Rajasthan News: एविएशन विशेषज्ञों के मुताबिक यह नई कनेक्टिविटी जयपुर के पर्यटन, व्यापार और कारोबारी गतिविधियों के लिए बेहद अहम साबित होगी। जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ती फ्लाइट्स से पिंक सिटी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नेटवर्क और मजबूत होगा। साथ ही मुंबई महानगर क्षेत्र में एयर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर और तेज विकल्प मिल सकेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






