Rajasthan News
Rajasthan News :झुंझुनूं। राजस्थान में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए झुंझुनूं जिले में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की रूपरेखा तय कर ली है और प्रभावित क्षेत्रों में नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि तय समय सीमा तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर 24 दिसंबर को बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
Rajasthan News :जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे में राजस्व विभाग की टीम ने दो दर्जन से अधिक पक्के मकानों पर रेड मार्किंग की है। यह कार्रवाई ग्राम सुलताना के खसरा नंबर 1090 पर बने अवैध निर्माणों को लेकर की जा रही है, जिन्हें हाईकोर्ट ने अतिक्रमण मानते हुए हटाने के निर्देश दिए हैं। इस भूमि पर वर्तमान में करीब 28 परिवारों के मकान और एक गौशाला संचालित बताई जा रही है।
Rajasthan News :प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से निर्माण हटाने, वैकल्पिक व्यवस्था करने और निर्धारित तिथि से पहले मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग की विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए भू-अभिलेख निरीक्षकों और पटवारियों की 11 सदस्यीय टीम गठित की गई है। प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है और 24 दिसंबर को प्रस्तावित अभियान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






