
Earthquake
Rajasthan News: प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले में रविवार को सुबह 7:55 और 11:15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुरा, करमदीखेड़ा और सिद्धपुरा में लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 7:55 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 थी, जबकि 11:15 बजे के झटके की तीव्रता की जानकारी नहीं दी गई। जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से न घबराने और सतर्क रहने की अपील की।
Rajasthan News: एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में भूकंप के दौरान धरती के हिलने की तस्वीरें सामने आई हैं। चार दिन पहले, 23 जुलाई को भी रात 10:21 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र बांसवाड़ा जिले में 10 किमी गहराई पर था। इसके झटके प्रतापगढ़ के धमोतर, बोरी, टांडा और आमलीपाड़ा तक महसूस हुए थे।