
Rajasthan News
Rajasthan News: जैसलमेर : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के जैसलमेर स्थित चांदन फील्ड फायरिंग रेंज के पास बने गेस्ट हाउस के मैनेजर को राजस्थान CID इंटेलिजेंस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। 32 वर्षीय महेंद्र प्रसाद पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है। यह सनसनीखेज खुलासा स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले हुआ, जब CID ने अपनी निगरानी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को पकड़ा।
Rajasthan News: उत्तराखंड का रहने वाला है आरोपी
महेंद्र प्रसाद, जो मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पल्युन गांव का निवासी है, DRDO गेस्ट हाउस में कॉन्ट्रैक्ट आधार पर मैनेजर के रूप में कार्यरत था। जांच में पता चला कि वह लंबे समय से भारत की रणनीतिक और गोपनीय जानकारी, विशेष रूप से DRDO और भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील डेटा, पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेज रहा था।
Rajasthan News: कैसे पकड़ा गया जासूसी का खेल?
स्वतंत्रता दिवस के राज्य-स्तरीय समारोहों से पहले राजस्थान CID इंटेलिजेंस ने संभावित राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपनी गतिविधियां तेज कर दी थीं। CID (सुरक्षा) के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि नियमित निगरानी के दौरान महेंद्र प्रसाद की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। तकनीकी जांच में उसके मोबाइल फोन से सनसनीखेज सबूत मिले, जो पुष्टि करते हैं कि वह सोशल मीडिया के जरिए ISI एजेंट्स के संपर्क में था और उनके साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहा था।
Rajasthan News: मिसाइल टेस्टिंग और सेना की जानकारी थी निशाने पर
महेंद्र प्रसाद पर आरोप है कि वह चांदन फील्ड फायरिंग रेंज में होने वाले मिसाइल और हथियार परीक्षणों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी, साथ ही DRDO वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों की गतिविधियों का विवरण, पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स को भेज रहा था। यह रेंज भारत की रक्षा तैयारियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, और इस तरह की जासूसी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती थी।
Rajasthan News: कानूनी कार्रवाई और पूछताछ
जयपुर के सेंट्रल इंटररोगेशन सेंटर में विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने मिलकर महेंद्र से गहन पूछताछ की। तकनीकी जांच में मिले सबूतों के आधार पर, उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 के तहत 12 अगस्त को मामला दर्ज किया गया। उसे बुधवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.